युवाओं के लिये भी प्रेरणा है “२ लिटिल इंडियन्स”

RAFTAAR LIVE
0

पैसे और नाम के पीछे दौड़ती आज कि दुनिया में शायद किसी के पास इतना समय भी नहीं कि वो अपने देश के बारे में कुछ सोंचे या कुछ करे, बल्कि लोग देश के हालात सुधारने के बजाय सुबह का अखबार पढते हुए ये कहते हैं कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता है | आज के समय में हमे जरुरत है एक ऐसी सोंच की समाज को देशभक्ती के लिये प्रेरित करे और साथ ही देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का एहसास कराये, क्यूंकि आज हम समय के ऐसे दोराहे पर खड़े हैं जहाँ एक तरफ तो हम कहते हैं कि देश को उस युवा ताकत की जरुरत है जो इसे एक नयी दिशा और दशा दे सके वही दूसरी तरफ हम अपने बच्चों की विचारधारा को इतना संकीर्ण करते जा रहे हैं की वो सिर्फ अपने बारे में ही सोंचने को मजबूर हैं |
जहाँ दुनिया में ऐसे लोग हैं जो सिर्फ अपने लिये ही जी रहे हैं, वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो देश के लिये अपने माध्यमों के जरिये कुछ करने का जज्बा रखते है उन्ही में से एक नाम है “रवी भाटिया” का जो अपनी आने वाली फिल्म “२ लिटिल इंडियन्स” के जरिये समाज को जगाने का प्रयास करना चाहते हैं, प्रख्यात विज्ञापन निर्माता “रवी भाटिया” ने इससे पहले लगभग ३०० विज्ञापन और दूरदर्शन के लिये दो टेलीफिल्म “कब होगी सुबह हमारी” और “नन्हे कदम” में बतौर निर्माता अपना योगदान दिया है |

रवी भाटिया की फिल्म “२ लिटिल इंडियन्स” एक फिल्म की जगह एक संदेश है जो वो बच्चों के माध्यम से समाज को देना चाहते हैं, बच्चे जो मासूम, भावुक और आने वाला कल हैं उन जैसे शशक्त माधम का प्रयोग कर “रवी भाटिया’ ने एक काबिल-ए-तारीफ़ कदम उठाया है, आइये हम “रवी भटिया” की इस पहल में जुड़े और “२ लिटिल इंडियन्स” जैसे संदेश को देश के हर कोने में पहुंचायें |

 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)