इस दुनिया में बहुत से लोग है जिन्हें संगीत से बेहद लगाव है और वो इसे अपना पेशा बनाकर हमेशा इसी के साथ रहना चाहते है, मगर देवी सरस्वती किसी-किसी को ही कंठ में वो स्वर देती है जिसका दुनिया सम्मान तो करती ही है साथ ही प्रेम भी करती है उन्ही में से एक है संगीत कि दुनिया में उभरते हुए सिद्धार्थ स्लाथिया जिन्हें आप “तूने मेरे जाना” गीत को अपना स्वर देते हुए फेसबुक और यू-ट्यूबे पर देखचुके हैं |
सिद्धार्थ कुछ दिनों पहले रफ़्तारलाइव से रूबरू हुए, तब हमने किये उनसे कुछ सवाल-
रिपोर्टर- अपने बारे में कुछ बताईये ?
सिद्धार्थ- मै जम्मू से हूँ, गायिकी मेरी चाहत है, मोहम्मद रफ़ी और सोनू निगाम्निगम मेरे आइडल हैं, मैंने शास्त्रीय संगीत सीखा है और आजकल मै जम्मू विश्वविद्यालय से म्यूजिक में बेचलर कर रहा हूँ, मेरा सपना है कि मै एक बहुत बड़ा पॉपस्टार बनूँ |
रिपोर्टर- कोई खास वजह जिसने आपको संगीत के लिए प्रेरित करा ?
सिद्धार्थ- मुझे बचपन से ही पुराने गाने सुनने और गाने का शौक था शायद इसी ने मुझे प्रेरित किया |
रिपोर्टर- आपने बहुत से गाने गाये है , आपके दिल के सबसे करीब कौन सा है और क्यों ?
सिद्धार्थ- अभी ना जाओ छोड़ के मेरा पसंदीदा गाना है और ये मेरे आइडल मोहम्मद रफ़ी का ही है |
रिपोर्टर- आपका रोल मॉडल ?
सिद्धार्थ- सोनू निगम |
रिपोर्टर- आज से 3-4 साल बाद आप अपने आपको कहा पाते है ?
सिद्धार्थ- ये कहना थोडा मुश्किल होगा कुछ भी कभी भी एक जैसा नहीं रहता पर मै रोज कोशिश करता हूँ कि खुद को बेहतर से बेहतर बना सकूँ, फिलहाल मै एक अन्तर्राष्ट्रीय एल्बम पर काम कर रहा हूँ |
रिपोर्टर- क्या आपको लगता है की आज के समय में शास्त्रीय संगीत कही गुम सा हो रहा है ?
सिद्धार्थ- जी बिलकुल आजकल शास्त्रीय संगीत बहुत कम सुनने को मिलता है पर मै यही कहूँगा कि शास्त्रीय संगीत हमारे देश और संस्कृति कि पहचान है इसीलिए हमे इसे नहीं भूलना चाहिये |
रिपोर्टर- कोई ऐसा गायक जिसके साथ आप गाना चाहते हो ?
सिद्धार्थ- सोनू निगम |
रिपोर्टर- आज के समय में टैलेंट प्रमोशन का मोहताज हो गया है, क्या है आपकी राय ?
सिद्धार्थ- हाँ ये बिलकुल सही बात है आज के समय में जितना चाहे टैलेंट हो जब तक उसे ढंग से प्रमोट नहीं किया जाये, लोगो के सामने न लाया जाये वो हिट नहीं हो सकता |
रिपोर्टर- हमारे देश में युवा प्रतिभा का अम्बार है, पर हमारी इंडस्ट्री में जो दिखता है वही बिकता है, वाला रिवाज चल रहा है क्या मानना है आपका ?
सिद्धार्थ- जी मै आपसे बिलकुल सहमत हूँ और मै इस बात से खुद खुश नहीं हूँ, आज कल कई ऐसे गायक हैं जिन्हें सिर्फ नाम कि वजह से काम मिल रहा है जबकी ऐसे बहुत से होनहार गायक हैं जिनको कोई पूछता भी नहीं है |
रिपोर्टर- बॉलीवुड के लिए क्या प्लान है आपके ?
सिद्धार्थ- (हँसते हुए) मै जरुर जाना चाहूँगा बॉलीवुड में बस अच्छे अवसर मिलने का इंतज़ार है |
रिपोर्टर- भविष्य के लिये आपके क्या प्लान हैं ?
सिद्धार्थ- मैं एक अंतर्राष्ट्रीय अल्बम पे काम कर रहा हूँ, इसमें कई पाकिस्तानी गायक भी काम कर रहे हैं जैसे मुस्तफ़ा जाहिद, मोमिना.....
रिपोर्टर- आप अगर गायक न होते तो क्या होते ?
सिद्धार्थ- इंजिनियर |
Rapid Fire - एक शब्द में जवाब दीजिए |
पसंदीदा गायक ?
मोहम्मद रफ़ी साहब |
पसंदीदा अभिनेता ?
देवानंद साहब |
आपके बारे में सबसे अच्छी बात ?
मेरी आवाज़ (हँसते हुए)|
आपके बारे में सबसे खराब बात ?
मेरी व्यग्रता | (Impatience)
हालिया आकर्षण ? (Latest Crush)
कोई नहीं | :P
आपके लिये क्या ज्यादा महत्व रखता है पैसा या प्रसिद्धि ?
प्रसिद्धि |
रिपोर्टर- आखिरी सवाल आप हमारे दर्शकों से क्या कहना चाहते हैं ?
मैं बस इतना कहना चाहूँगा कि अच्छा संगीत सुनिए और सच्चे टैलेंट को बढ़ावा दीजिए |
Latest Video By Siddharth
.jpg)
Good Luck :)
ReplyDelete