बॉलीवुड का सुपरहीरो “क्रिश” पड़ा “अवेंजर्स” पर भारी

RAFTAAR LIVE
0


"कोई मिल गया" फिल्म की तीसरी सीरीज "क्रिश-३" दिवाली में दर्शकों के सामे सिनेमा घरों में आने वाली है मगर फिल्म से पहले फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों को खूब लुभा लिया है | "क्रिश-३" के ट्रेलर को अब तक हालीवुड की फिल्म "अवेंजर्स" से ज्यादा देखा जा चुका है जबकि फिल्म अवेंजर्स में पाँच सुपरहीरोज थे | फिल्म के ग्राफिक्स और एक्शन सीन लोगों को खासा लुभा रहे हैं, फिल्म में "हृतिक" एक सुपरहीरो के किरदार में नज़र आ रहे हैं और वही सुपरविलन के रूप में "विवेक ओबेरॉय" नज़र आयेंगे |

फिल्म की कहानी पिछली ही फिल्म के आगे की कहानी है जहाँ रोहित को कुछ विशेष शक्तियों के बारे में पाता चलता है और वो इसे दुनिया की भलाई के लिये इस्तेमाल करना चाहता है | फिल्म से कंगना रनाउत भी एक्शन करती हुई नज़र आयेंगी |


इससे पहले "शाहरुख खान" की सुपरहीरो वाली फिल्म "रा-वन" दर्शकों के सामने आयी थी जिसका प्रचार शाहरुख खान ने बहुत जोर-शोर से किया था पर ये फिल्म दर्शकों को खासा पसंद नहीं आयी थी | क्रिश बड़े परदे का अभी तक का सबसे पसंदीदा सुपरहीरो रहा है, और इसके नए ट्रेलर ने भी खूब धमाल मचाया हुआ है ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि क्रिश-३ दर्शकों को कितनी पसंद आती है |

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)