कीमत

RAFTAAR LIVE
0



बंद ताले की दो चाबियाँ

और वो जंग लगा ताला

आज भी बरसों की भाँति

उसी गेट पर लटका है

चाबियाँ टूट रहीं है

तो कभी मुड़ जा रहीं हैं

उसे खोलने के दौरान ।

अब वो उन ठेक लगे हाथों की

मेहनत भी नहीं समझता

जिन्होंने उसे एक रूप दिया

उन ठेक लगे हाथों की

मेहनत की कीमत से दूर वो

आज महत्वाकांक्षी बन गया है

अपने अहं से दूसरों को दबाकर

स्वाभिमान की कीमत गवां रहा है



लेखिका- दीप्ति शर्मा 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)