"स्पॉट ऑफ़ शेम"

RAFTAAR LIVE
0

“स्टॉप एसिड एटैक” के “स्पॉट ऑफ शेम” कार्यक्रम के अंतर्गत “स्टॉप एसिड एटैक” के कार्यकर्ताओं ने जनता एवम सर्वसम्मती से कुछ ऐसे स्थानों का चयन किया है जहाँ सब एकत्रित होकर शांति एवं कलात्मक ढंग से विरोध दर्ज करेंगे, स्थान निम्न हैं –
दिल्ली: ख़ान मार्केट, 22 जनवरी 2014. 
मुंबई: बांद्रा स्टेशन, 25 जनवरी 2014 
कानपुर: नवाबगंज, 27 जनवरी 2014.
उन्नाव : 28 जनवरी 2014 
लखनऊ, 29 जनवरी
चेन्नई: 30 जनवरी
आगरा: फरवरी 
पानीपत : 02 फरवरी 
मेरठ : 05 फरवरी 

“स्पॉट ऑफ शेम” एक कोशिश है जिसके माध्यम से उन स्थानों को लोगो के सामने लाया जाएगा जहाँ या तो किसी महिला के साथ कुछ अभद्र हरकत हुई य फिर जो स्थान महिलाओं कि असुरक्षा के लिए आम जनता द्वारा चिन्हित किया गया है | “स्टॉप एसिड एटैक” ने आम लोगो से अपील की है कि वो लोग वहाँ पर भारी मात्र मे एकत्रित होकर उनका साथ दे क्यूंकि ये उन्ही की लड़ाई है जिसे उन्ही के बल और समर्थन से कामयाबी मिल सकती है | 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)