अफरीदी को रिहा करो तभी मिलेगी सहायता

RAFTAAR LIVE
0
रैंड पाल और डाना रोहरबाशेर जो की अमेरिका के दो शीर्ष सांसद हैं उन्होंने एक पत्र लिखकर अमेरकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अनुरोध किया है की पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी सहायता तब तक रोक दी जाये जब तक अलकायदा प्रमुख लादेन को पकड़वाने में सहायता करने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी को पाकिस्तान सरकार रिहा नहीं कर देती । गौरतलब है की डॉ शकील ने ऐबटाबाद  परिसर में हर घर में टीकाकरण अभियान चलाकर लादेन को खोज निकलने में अमेरिकी सेना की सहायता की थी  ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)