सोनाक्षी साबित हो रही हैं सबसे कामयाब न्यूकमर

RAFTAAR LIVE
0

 सोनाक्षी सिन्हा ने २०१० में "दबंग" फिल्म से अपने फ़िल्मी जीवन का आगाज किया और ये फिल्म सुपरहिट रही, इस फिल्म ने कमाई के मामले में २०० करोड़ का आकड़ा पर किया २०१२ में रिलीज़ हुई सोनाक्षी की फिल्म "राउदी राठौर" और ये फिल्म भी हो गयी हिट जहाँ फिल्म की लागत ४० करोड़ है वही फिल्म ने लगभग १५० करोड़ कमा लिए 
                                दीपिका पदुकोन ने २००७ में अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया और अभी तक उनकी बारह फिल्मे रिलीज़ हो चुकी हैं उनकी "ॐ शांति ॐ" सुपरहिट थी जिसने लगभग १४० करोड़ से ज्यादा की कमाई की और वहीँ "लव आज कल" ने ५५ करोड़ कमाए जो की सोनाक्षी की फिल्मो  से कमाई के मामले में काफी पीछे है, अनुष्का शर्मा ने अब तक पांच फिल्मे की है जिनमे से दो फिल्मो ने कामयाबी को छुआ है उनकी पहली फिल्म "रब ने बना दी जोड़ी" ने जहां १५० करोड़ कमाए वही उनकी दूसरी हिट फिल्म "बैंड बाजा बारात" ने २२ करोड़ कमाए इसके आलावा इनके नाम कोई बड़ी सफल फिल्म नहीं है यानि ये भी कामयाबी के मामले में सोनाक्षी से काफी पीछे हैं, प्रियंका चोपरा तो सोनाक्षी से काफी सीनियर है लेकिन तुलना की जाये तो कामयाबी के मामले में सोनाक्षी ज्यादा मजबूत हैं, प्रियंका ने ३६ फिल्मे की है जिनमे "फैशन,दोस्ताना,मुझसे शादी करोगी,कृष और अग्निपथ" हिट हुई हैं उनकी "अग्निपथ" ने लगभग १३५ करोड़ की कमाई की है 
                               इन सभी अक्ट्रेसेस के मुकाबले सोनाक्षी ने केवल दो ही फिल्मे की है और  दोनों ही फिल्मे हिट रहीं हैं सोनाक्षी की फिल्मो  की कमाई दूसरी सीनियर अक्ट्रेसेस के मुकाबले कहीं ज्यादा है जहाँ  पहले से जमी हुई अक्ट्रेसेस ने कई फिल्मे की है और २ या ३ ही हिट फिल्मे दी है वाही सोनाक्षी ने सिर्फ दो फिल्मे की है और दोनों ही हिट रही है, अब इसे किस्मत कहे या मेहनत पर सोनाक्षी की इस तरह की एंट्री ने कई और अक्ट्रेसेस की चिंता तो बड़ा ही दी होगी 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)