ग्रिड फेल की समस्या से आम इंसान परेशान

RAFTAAR LIVE
0

नोर्देर्ण-ईस्टर्न, नोर्देर्ण और ईस्टर्न की ग्रिड फेल होने के बाद गलतियों का ठीकरा एक दुसरे के सर फोड़ने का सिलसिला शुरू हो चूका है और केंद्रीय उर्जा मंत्री ने इस सबका दोषी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को बताते हुए इन राज्यों की सजा का भी एलान कर दिया है. सजा के रूप में इन राज्यों को आने वाले समय में कटौती का सामना करना पड़ सकता है  
             जहां ग्रिड फैलियर की समस्या से ट्रेने,यातायात,मेट्रो और सरकारी ऑफिस जैसी जगह पर भी इसका असर देखने को मिला वही आम इंसान के दिल में बिजली की समस्या का यह भयानक रूप घर कर गया है की अगर तरह-तरह के टैक्स आदि और बिजली की बढती हुई कीमतों को चुकाने के बावजूद सरकार इस लायक नहीं की वो ऐसी समस्या से निपटने के लिए तैयार हो तो वह कब तक और कितना आश्वस्त रहे 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)