पुणे में चार स्थानों पर धमाके

RAFTAAR LIVE
0

बुधवार की देर शाम महाराष्ट्र के प्रमुख नगर पुणे में हुए सिलसिलेवार चार धमाकों ने शहर की फिजा बिगाड़ दी। ये चार धमाके जंगली महाराज रोड पर बाल गंधर्व थिएटर, मैक्डोनल्ड के सामने, देना बैंक एटीएम और गरवारे चौक में लगभग 7:27 से 8.15 बजे के बीच हुए लेकिन धमाकों की तीव्रता कम होने की वजह से केवल एक व्यक्ति (दयानंद पाटिल) ही घायल हुआ है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि धमाका करने का शक घायल दयानंद पर ही है। 
बाल गंधर्व थिएटर में पंडाल लगा हुआ है, जहां पर ‍दिल्ली के जंतर- मंतर पर चल रही गतिविधि को वेबकास्ट के जरिए अन्ना समर्थक सुन रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जब लोग दिल्ली की हलचल को देख और सुन रहे थे, तभी वहां खड़े दयानंद पाटिल की पास मौजूद पॉलीथिन में धमाका हुआ। इसी धमाके में पाटिल भी घायल हुआ है।
जंगली महाराज रोड़ पर पुलिस को 2 जिंदा बम मिले थे, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। ऐसा माना जा रहा कि इन घटनाओं के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है। दिल्ली में गृहमंत्री ने सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पुणे धमाकों की जांच के लिए दिल्ली से दो टीमें भेजी जा रही हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि मुझे शाम को 6 बजे ही पुणे पर जाना था। 
इसी बीच पुणे के पुलिस कमिश्नर गुलाबराव पोल ने चार धमाकों की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने इसे आतंकी घटना नहीं माना है। पुलिस कमिश्‍नर का कहना है कि इस ब्लास्ट में एक छोटे डेटोनेटरऔर पेंसिल सेल का इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस का कहना था कि इन धमाकों के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है। धमाकों की गंभीरता को लेते हुए घटना स्थलों पर पुलिस के अलावा बमनिरोधी दस्ता भी पहुंच गया है और सबूत जुटाने में लगा हुआ है।

उक्त धमाके भीड़भाड़ वाले इलाकों में किए गए ताकि आम जनता को निशाना बनाया जा सके। सनद रहे कि पुणे में ही 2010 में जर्मन बेकरी के सामने हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जिसकी जांच अब तक जारी है।

मंगलवार के दिन ही‍ दिल्ली में देश के नए गृहमंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले महाराष्ट्र के सुशील कुमार शिंदे का पुणे जाने का कार्यक्रम था। ऐसा लगता है कि दहशतगर्दों ने सिलसिलेवार धमाके करके गृहमंत्री को सलामी दी है। (वेबदुनिया न्यूज)
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)