कमांडो करेगा रियल स्टंट

RAFTAAR LIVE
0


  अक्सर बॉलीवुड की फिल्मों से लोगो को शिकायत रहती है कि यहाँ एक्शन फिल्मो में एक्टर खुद स्टंट नहीं करते बल्कि किसी भी मुश्किल स्टंट के लिए अपने बॉडी डबल का प्रयोग करते हैं, पर "विद्युत् जमवाल" की आने वाली फिल्म "कमांडो" इन सब बातो को नकार देगी जो मार्च में दर्शकों के सामने आएगी ।
  फिल्म में वादी में कूदने वाले स्टंट के अलावा "विद्युत्" ने सारे स्टंट खुद ही किये है जैसा की फिल्म के ट्रेलर में बताया भी गया है, फिल्म में स्टंट इतने बेहतरीन है कि अभी तक ऐसे स्टंट बॉलीवुड में शायद ही किसी ने किये होंगे । गौरतलब है की "विद्युत्" इससे पहले "जॉन अब्राहम" के साथ फिल्म "फ़ोर्स" में खलनायक के रूप में नज़र आ चुके हैं जहां उन्हें अपने  दमदार अभिनय के लिए खूब तारीफे बटोरी थीं । 
  अब देखने वाली बात ये होगी की इस फिल्म के जरिये "विद्युत्" दर्शको के दिलो में अपनी किस प्रकार की छवि बनाने में कामयाब होते है, क्यूंकि इससे पहले भी कई अभिनेताओं ने कई बेहतरीन स्टंट करके अपनी एक माचो इमेज दर्शको के सामने रखी है । 
 
नीचे क्लिक करके देखें कमांडो का ट्रेलर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)