8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को STOP ACID ATTACKS की वेबसाईट को प्रसारित किया जाएगा ,यह जानकारी एसिड सर्वाइवर की मदद के लिए लम्बे समय से कार्य कर रहे आलोक दीक्षित ने दी| उन्होंने बताया की 8 मार्च को हिंदी भवन के सभागार में एसिड सर्वाइवर की मदद के लिए एक वेब पोर्टल लांच करेंगे जो कि केवल और केवल एसिड सर्वाइवर्स की जानकारी एकत्र करेगा और इसके जरिये हम पीड़ितों और समाज के बीच एक ब्रिज का काम करेंगे। आलोक ने बताया की हमारी मांगे इस अभियान के जरिये क्या है -
Stop Acid Attacks अभियान के जरिये हमारी मांगें-
- पीड़ित महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए और इलाज का सारा भार सरकार उठाए।
- तेजाब के हमलों की घटनाओं से निबटने के लिए नया कानून बने। भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य कानून और अपराध प्रक्रिया संहिता में भी पर्याप्त संशोधन हो।
- जांच अधिकारी अपनी पंद्रह दिनों के भीतर हीं जांच पूरी करें। ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हो।
- इन केसेज को फास्ट ट्रैक सुनवाई करके तीन महीनों के भीतर निपटाया जाए।
- इन घटनाओं को रेयरेस्ट आफ द रेयर मानते हुए अपराधी को उम्र कैद की सजा का प्रावधान हो।
- इन मामलों में पुनर्वास की कठिन समस्या को समझते हुए सरकार पीड़ित के लिये सरकारी नौकरी और रोजगार में आरक्षण की व्यवस्था करे।
