यूपीए सरकार सत्ता में अब तक मेरी वजह से : नितिन गडकरी

RAFTAAR LIVE
0
  भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके नितिन गडकरी ने अपने होमटाउन में एक प्राइवेट पार्टी के दौरान एक खुलासा कर सभी को चौक दिया और सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है, उन्होंने कहा की एक प्रभावशाली नेता ने उनसे यूपीए सरकार को गिराने में मदद मांगी थी मगर मैंने मन कर दिया था । 
  गडकरी ने कहा जिस नेता ने उनसे पार्टी गिराने में मदद मांगी थी वो इतना प्रभावशाली है की वो अकेले ही पार्टी गिराने में सक्षम है लेकिन गडकरी ने सरकार न गिराने के पीछे का कारन नहीं बताया न ही ये बताया की उस नेता ने उनसे कब संपर्क किया था और गडकरी ने उस नेता का नाम बताने से भी किनारा कर लिया । 
  गौरतलब है कि गडकरी 2014 में नागपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं और करप्शन के आरोप लगने के बाद अचानक भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी छिन जाने से आहत गडकरी लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय राजनीति में जबरदस्त एंट्री चाहते हैं ।   
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)