शुक्रवार को आयरन मैन सीरीज की तीसरी फिल्म “आयरन मैन-3” रिलीज हुई और उम्मीदों के मुताबिक ये भाग भी एक्शन से भरपूर है और साथ ही दोबारा “रोबर्ट दावनी जूनियर” का बेहतरीन अभिनय भी देखने को मिलता है फिल्म को तकनिकी दृष्टिकोण से और ज्यादा विकसित किया गया है साथ ही कहानी पर भी अच्छा काम किया गया है |
फिल्म की कहानी वहीँ से शुरू होती है जहाँ फिल्म “एवेंजर” में खत्म हुई थी, टोनी आज एक समृद्ध व्यक्ति है उसके पास एक अच्छी गर्लफ्रेंड है और वो अपने द्वारा मानवता की भलाई के लिये किये गये कामों से भी संतुष्ट है पर फिर भी वो अंदर से खुद को कमजोर महसूस करता है और वो रातों को सो भी नहीं पाता है वो टूट रहा है वो दिन रात अपना सारा समय केवल अपने काम को ही दे रहा है | अतीत की कुछ यादें और लोग उसकी जिन्दगी में आ कर ऐसा भूचाल मचाते हैं की वो संभल ही नहीं पता और दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी “मेंडरिन” भी टोनी के लिये एक बड़ी मुसीबत बन जाता है टोनी कैसे इन मुसीबतों से बाहर निकलता है ये देखने लायक है |
अक्सर सुपर हीरो वाली फिल्मो में एक्शन हीरो के मुखौटे की पीछे छुप जाता है पर इस फिल्म में आयरन मैन कभी सिर्फ अपने कवच के हाथ से ही लड़ता दीखता है तो कभी हवा में ही अपना सूट पहनता दीखता है जो इस फिल्म के एक्शन सीन को जबरदस्त रोमांचक बना देतें हैं | फिल्म हर तरह से देखने लायक है चाहे वो निर्देशन हो, अदायगी हो या फिर फिल्म का जबरदस्त एक्शन, फिल्म आपको निराश नहीं करेगी |
