मोदी की हुयी भाजपा

RAFTAAR LIVE
0

भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में अपनी नई संसदीय बोर्ड टीम घोषित कर दी है ,आगामी लोकसभा चुनाव में नैया पार लगे कि या नही ये तो तय समय ही बता पायेगा सन १९८० में संगठित भाजपा अपनी मुख्य विचारधारा हिंदुत्व और हिन्दुराष्ट्रवाद की छवि को भुनाने को तत्पर्य इस बार इसलिए उसने अपनी नई संसदीय टीम में आक्रामक हिन्दुत्ववादी चेहरों को अहमियत दी है | एक बात और दिलचस्प है कि ६ साल पहले मोदी को पार्टी के संसदीय बोर्ड से राजनाथ ने ये कहते हुए बाहर कर दिया था कि कोई अन्य  मुख्यमंत्री बोर्ड का सदस्य नही है | मगर इस बार संसदीय बोर्ड में तो मोदी वापसी हुई है ,उन्हें केन्द्रीय चुनाव समिति में भी जगा मिली है |

मोदी को अहमियत मिलने की ख़ास वजह यह है भी हो सकती है कि पार्टी में ऐसे काफी लोग है जो अगले आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार रूप में पेश करना चाहता है ,इसलिए राजनाथ सिंह के लिए यह अनदेखी कर पाना मुश्किल रहा होगा ,इसी के साथ मोदी के करीबियों पर भी मेहरबानी कि कोई कोताही नही छोड़ी गयी ,अमित शाह मोदी के खासम -खास कहे जाने वाले गुजरात के  पूर्व  गृह राज्यमंत्री को महासचिव बनाया गया है ,अमित शाह के ऊपर सोहाराबद्दीन फर्जी मुठभेड़ काण्ड साजिश रचने के आरोप के कारण मंत्रिमंडल से हटाना और जेल जाना पड़ा था |शाह अभी जमानत पर बाहर हैं , राजनाथ सिंह इस चेहरे को शामिल कर पार्टी के किस -चाल और चरित्र का परिचय दिया है ?

पिछले लोकसभा चुनाव में अल्फसंख्यकों के खिलाफ जहर उगलने वाले वरुण गाँधी को महासचिव बनाया गया है | दूसरी ओर जसवंत सिंह ,यशवंत सिन्हा और रविशंकर प्रसाद जैसे नेताओं को इस संसदीय बोर्ड से दूर रखा गया है | कहीं ये मोदी का पार्टी के अन्दर बढ़ता कद तो नही है पर नई टीम की  पहली अग्नि परीक्षा कर्नाटक होगी ,हाल ही में हुए कर्नाटक के नगर निकाय चुनाव में पार्टी को मुह की खानी पड़ी है ,क्या मोदी कर्नाटक की बाज़ी पलट सकते हैं ? कर्नाटक के नतीजे अगले आम चुनाव में सिर्फ भाजपा कि सम्भावनाएं बल्कि मोदी की दावेदारी को भी प्रभावित कर सकते हैं वही पार्टी  के निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पार्टी के नाथ सिद्ध होंगे ये देखना  भी रुचिकर होगा पर पार्टी को चुनाव के समय नाथ की नही दीनानाथ की जरूरत होती है और लोकतांत्रिक मिजाज में कुछ भी कहना अतिश्योक्ति होगा क्योंकि अंतिम निर्णय जनता पर निर्भय करता है |     
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)