लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जोरदार अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह 2004 में सोनिया गांधी ने उनके घर आकर यूपीए-एक बनाने की शुरुआत की थी, वैसा ही कुछ उन्हें फिर से करना चाहिए। पासवान चाहते हैं कि यूपीए-दो की सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर जब सारे सहयोगी जुटें तो बाहरी सहयोगियों यानी उन्हें और लालू प्रसाद को यूपीए के अंदर लिया जाए।
उनकी मंशा सरकार में शामिल होने की नहीं है, बल्कि सिर्फ इतनी है कि बिहार में कांग्रेस उनके साथ एलायंस की घोषणा करे।
जानकार सूत्रों का कहना है कि रामविलास पासवान के लिए कांग्रेस के साथ तालमेल कोई मुश्किल नहीं है। कांग्रेस में सोनिया और राहुल गांधी दोनों का उनके साथ सद्भाव है और उनकी पार्टी कभी भी कांग्रेस के साथ तालमेल कर सकती है। पर पासवान को पता है कि सिर्फ उनके और कांग्रेस के एलायंस से बिहार में कुछ नहीं हो सकता। बिहार में लालू प्रसाद की असली ताकत हैं।
सो, वे चाहते हैं कि कांग्रेस, राजद और लोजपा का एलायंस हो। इसी की पैरवी उन्होंने की है। वे चाहते हैं कि कांग्रेस पुरानी बातों को भूल कर पहले जैसा एलायंस बनाए। 22 मई को यूपीए-दो की सरकार के चार साल पूरे करने के जश्न के मौके पर इस बात का कुछ अंदाजा लगेगा कि उनकी अपील कितनी कारगर हुई है।
