ये वादा है मेरा कि कभी सामने न आयेंगे,
पर जब दिल बहुत बैचैन हो मेरा तो खुद ही चले आना
ये वादा है मेरा कि तुझसे दूर चले जायेंगे,
पर जब दिल बहुत बैचैन हो मेरा तो खुद ही कदम बढ़ाना
ये वादा है मेरा कि कभी आंसू न बहायेंगे,
पर जब दिल बहुत बैचैन हो मेरा तो खुद ही सीने से लगाना
ये वादा है मेरा कि दुनिया से चले जायेंगे,
पर जब दिल बहुत बैचैन हो तेरा बस प्यार से बुलाना
ये वादा है मेरा कि हम लौट कर आयेंगे,
बस एक गुजारिस है कि फिर नज़रें मत चुराना
Written By- Swati Gupta
.jpg)