रणबीर नायक तो करण जोहर खलनायक

RAFTAAR LIVE
0
 
"अनुराग कश्यप" की बहुप्रतीक्षित फिल्म "बॉम्बे वेल्वेट" के लिए आख़िरकार लीड रोल में "रणबीर कपूर" को फाइनल कर लिया गया है, शुरुवात में अनुराग ने ये फिल्म आमिर खान के साथ बनाने का मन बनाया था मगर काफी दिनों तक इंतज़ार करने के बाद भी जब आमिर की तरफ से डेट की प्रॉब्लम ख़तम न हो पायीं तो अनुराग ने रणबीर को लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया, फिल्म में "जॉन अब्राहम", "नसीरुद्दीन शाह" और "के.के. मेनन" भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं इससे पहले "जॉन अब्राहम" अनुराग के साथ "नो स्मोकिंग" फिल्म में काम कर चुके हैं, साथ ही "स्लमडॉग करोड़पती" के निर्देशक "डैनी बायल" बॉम्बे वेलवेट के प्रोड्यूसर होंगे |
  "बॉम्बे वेलवेट" की कहानी "ज्ञान प्रकाश" की बुक "मुंबई फेबल्स" पर आधारित होगी जिसमे साठ  के दशक का बैकड्राप दिखाया गया है, जहां फिल्म में मेल लीड रोल प्ले करने के लिए "रणबीर कपूर" का नाम फाइनल हुआ है वहीँ रणबीर के अपोजिट "अनुष्का शर्मा" फीमेल लीड रोल में नज़र आ सकती हैं |
    इस फिल्म की सबसे बड़ी आश्चर्यचकित करने वाली बात है फिल्म का खलनायक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'ओम शांति ओम' और 'लक बाय चांस' जैसी फिल्मों में स्पेशल अपियरेंस में दिखने वाले फिल्ममेकर "करण जौहर" इस फिल्म में अपना एक्टिंग डेब्यू बतौर खलनायक करेंगे, करण इस फिल्म से सिर्फ इसलिए जुड़ रहे हैं क्यूंकि उन्हें फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई है जब अनुराग ने उन्हें फिल्म की कहानी से परिचित कराया तो वो इसमें काम करने के लिए राज़ी हो गए |
  अब देखने वाली बात ये होगी की अनुराग कश्यप,करण जोहर ,रणबीर कपूर और डैनी बायल की जोड़ी फिल्म में क्या कमाल दिखाती है क्यूंकि जब इतने धुरंधर एक साथ दर्शकों के सामने आयेंगे तो दर्शकों की उम्मीदें बढ़ना तो लाज़मी हैं |

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)