अब मोबाइल चार्ज करना होगा और भी आसान नहीं लगाना पड़ेगा प्लग |
अक्सर दिनभर काम में लेने के बाद मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है। तब आप फोन को चार्ज करते हो। लेकिन अब चार्ज करना और भी आसान हो गया है।
नोकिया एक ऎसा तकिया बना रहा है जिस पर फोन रखते ही वह चार्ज होने लगेगा। यानी अब आपको अपने फोन को एक पॉवर की झपकी देनी प़डेगी। इस तकिए पर फोन रखते ही आपको मोबाइल को प्लग करने की आवश्यकता नहीं होगी। तकिए पर आराम करते ही आपका फोन चार्ज होने लगेगा।
190 एमएम लंबाई और 140 एमएम चौ़डाई वाले इस तकिए की थिकनेस 30 एमएम है। इसका वजन 112 ग्राम है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी चार्जर है। 2.5 एमएम का चाजिंüग कनेक्टर इसमें लगा हुआ है।