अभी तक आपने कॉमिक्स
किरदारों को परदे पर सिर्फ हॉलीवुड में देखा है, “आयरन मैन”, “स्पाइडर मैन”, “कैप्टन अमेरिका" आदि इनके सफल उदाहरणों में से है जिन्हें बच्चों के प्यार
के साथ-साथ बड़ो की तारीफ भी मिली और इन कॉमिक्स किरदारों को सबका पसंदीदा बनाकर
आसमान पर पहुंचा दिया, ये सभी ज्यादातर अमेरिका की प्रसिद्ध कॉमिक्स “मारवल” के किरदार हैं |
भारत में भी कॉमिक्स का बेहद क्रेज़ रहा है और
यहाँ के प्रसिद्ध कॉमिक्स ब्राण्ड "डायमण्ड कॉमिक्स" और "राज कॉमिक्स" रहे है | "राज
कॉमिक्स" ने कई एक्शन सुपर हीरो दिए है जिनमे नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, परमाणु,
भेड़िया, तिरंगा और डोगा आदि हिट सुपर हीरो थे, मगर भारत में किसी भी निर्देशक
ने इन पर कोई फिल्म नहीं बनाई पर अब पहली बार "अनुराग कश्यप" सुपर हीरो "डोगा" पर फिल्म
बनाने जा रहे है | "डोगा" जो असल ज़िन्दगी में "सूरज" नाम का एक लड़का है मगर समाज में फैली
बुराइयों को अपने तरीके से ख़त्म करने के लिए निकलता है और अपनी पहचान छिपाने के लिए
एक कुत्ते का सा मुखौटा पेहेनता है | डोगा उर्फ़ सूरज जो कि बचपन में अनाथ हो गया था
और उसे हल्दी चाचा ने पाला था |
अनुराग ने इस रोल के लिये "कुनाल कपूर" को चुना है
और डोगा को ध्यान में रखते हुए अनुराग ने कुनाल से अपना वजन बढाने को कहा है जिससे
किरदार ज्यादा से ज्यादा वास्तविक लगे | कुनाल भी इस भूमिका को निभाने के लिए खासे
उत्साहित है और कुनाल ने कहा की उन्होंने कभी नहीं सोचा था की वो डोगा जैसे किसी सुपर
हीरो का किरदार निभाएंगे | अनुराग फिल्म की शूटिंग जल्द ही चालू करना चाहते हैं और
वो इसकी स्टार कास्ट फाइनल करने में जुटे हुए हैं |
Hey there! I know this is kind of off topic but I was
ReplyDeletewondering which blog platform are you using for this
site? I'm getting tired of Wordpress because I've had problems with hackers and I'm looking at alternatives for another
platform. I would be fantastic if you could point me in the direction of
a good platform.
My site ... after effects plexus tutorial