भारत के मिल्खा
सिंह पर आधारित फिल्म के बाद दर्शको के लिए परदे पर आने को तैयार है पाकिस्तानी क्रिकेटर शहीद
अफरीदी से प्रेरित फिल्म, ‘मैं हूं आफरीदी’ फिल्म पकिस्तान की खेलो पर बनने वाली पहली फिल्म है, फिल्म के निर्माता और
निर्देशक हुमायूं सईद है, अफरीदी पर आधारित इस फिल्म में अभिनय के लिए शाहिद
अफरीदी से पेशकश की गयी थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। इस फिल्म को बनाने के लिए हुमायूं सईद ने 10 लाख डॉलर (लगभग 6.1 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं। फिल्म में
शाहिद आफरीदी के रोल में कराची के युवा एक्टर नोमान हबीब नजर आएंगे। आफरीदी
की लेडी लव इस फिल्म में होंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बालूच, इस फिल्म में बॉलीवुड में काम कर चुके पाकिस्तानी अदाकार जावेद
शेख, नदीम बेग, शफकत चीमा और
सईद भी शुमार हैं। फिल्म ईद के मौके पर पाकिस्तान के अलावा भारत और गल्फ
देशों में भी रिलीज होगी।
निर्माता
हुमायूं सईद ने हाल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया की ‘‘यह फिल्म क्रिकेट से प्रेरित है और एक गरीब
युवा की कहानी है जिसकी अनजान टीम ख्याति प्राप्त करती है। खिलाड़ी और उनकी टीम को
शाहिद आफरीदी से प्रेरणा मिली, इसलिये हमने उनके नाम का
इस्तेमाल इस तरह से किया।"
सैयद ने कहा, ‘‘वह इस फिल्म में काम करें या नहीं,
शाहिद आफरीदी हमारे लिये शाहिद आफरीदी ही रहेंगे।" उन्होंने
कहा कि वह चाहते थे कि आफरीदी इस फिल्म भूमिका अदा करे लेकिन इस क्रिकेटर ने अपनी
परिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यह पेशकश ठुकरा दी। सैयद ने कहा, ‘‘लेकिन उन्होंने हमें अपना नाम फिल्म के टाइटल में इस्तेमाल करने की अनुमति
दे दी”।