जीवन एक संघर्ष हे

RAFTAAR LIVE
0

जीवन एक संघर्ष हे ,
इन्सान हर मोड़ पर 
गुमराह हो जाता हे 
सफल वही होता हे 
जो संगर्ष स्वीकारता हे .
जीने की राह के
रास्ते तो अनेक हें 
किन्तु फिर भी ,
इन्सान जीने की राह 
स्वंम ही अपनाता हे ,
जीना भी एक कला हे 
यह शायद कम लोग 
ही जानते हें ,किन्तु !
फिर भी ,कुछ लोग 
जीवन को खेल समझतें हें.
और मौत को गले लगते हें.

कवी - संजय कुमार गिरि
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)