आसाराम बापू और
विवादों का तो चोली दामन का साथ रहा है पर इस बार आसाराम पर जो आरोप लगे हैं वो
काफी संगीन है | आसाराम पर इस बार एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा
है, बालिका ने आसाराम पर ये इल्जाम लगाया है की उसे रोग से मुक्ति दिलाने के बहाने
आसाराम उसे एक खाली कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत को
अंज़ाम दिया | जांच में इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि बालिका के साथ बलात्कार
हुआ है, अब आसाराम को शक के बिनाह पर गिरफ्तार किया जा सकता है |
इससे कुछ साल पहले भी आसाराम के आश्रम में बली
देने का मामला सामने आया था जिस पर खूब जमकर बवाल हुआ था | उसके बाद दिल्ली के
दामिनी रेप केस पर भी आसाराम ने आपत्तिजनक बयान दिया था उन्होंने कहा था अगर “दामिनी
ने दीक्षा ली होती और रेप होने के समय अपराधियों के सामने गिडगिडाकर उनमे से किसी
को भाई बनाकर सौगंध दी होती तो उसके साथ ये हादसा न हुआ होता और हाल ही में कुछ
महीनो पहले जब महाराष्ट्र सूखे कि समस्या से जूझ रहा था तब आसाराम ने भक्तों के
साथ आस्था के नाम पर होली खेली थी जिसमे उन्होंने कई लीटर पानी बर्बाद किया था
जिसका विरोध होने पर उन्होंने सार्वजनिक प्रवचन न करने कि धमकी भी दी थी |
बहराल बलात्कार के इस आरोप का सच कुछ भी हो पर
इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता की समय-समय पर आसाराम ने जिस तरह की भाषा का
प्रयोग किया वो संत की भाषा तो अवश्य हो ही नहीं सकती, दूसरी तरफ भारत में जहाँ
संतो को भगवान के समतुल्य आदर दिया जाता है वहाँ इस तरह की घटनायें भक्तों को
अवश्य ही आहात करती है |