“असीम त्रिवेदी” का मिशन “आक्युपाई पोलिंग बूथ्स”

RAFTAAR LIVE
0

“बिग बॉस-६” के प्रतिभागी और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में आपसे परिचित “असीम त्रिवेदी” लंबे समय बाद एक नयी सोंच,उम्मीद और मुद्दे के साथ आपके सामने आये हैं | वोट देने के महत्व से तो हम सभी वाकिफ हैं पर क्या कुछ मुट्ठी भर लोग ही अगर वोट देने के अधिकार के महत्व को समझें तो ये काफी होगा, बिल्कुल नहीं | इसी लिये ये आवश्यक है की जो लोग इस अधिकार का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे या फिर जो इसका महत्व नहीं समझ रहे उन्हें हम इसके प्रति जागरूक करें |

असीम त्रिवेदी  आक्युपाई पोलिंग बूथ्स” नाम से एक नया अभियान शुरू कर रहे हैं. जिसमें वो  विभिन्न शहरों में पहुचकर चुनावी जागरूकता के लिए अवेयरनेस कैम्प आयोजित करेंगे और कला को हथियार बनाकर चुनावी जागरूकता की ये लड़ाई आगे बढायेंगे, जिसमे वो वोटिंग परसेंटेज बढाने से लेकर चुनावों में धर्म, जाति की भूमिका को निरुत्साहित करने तक चुनावी जागरूकता से जुड़े सारे बिंदुओं पर काम  करेंगे | असीम का मानना हैं कि आज़ादी अधूरी है एक मजबूत लोकतंत्र के बिना, और लोकतंत्र अधूरा है जनता की भागीदारी के बिना. इसलिए, वो आने वाले चुनाव में जन भागीदारी बढाने के लिए एक नया कैम्पेन शुरू करने जा रहे हैं |

बेशक असीम की ये पहेल बेहद सराहनीय है पर असीम बिना आप के और जनता के समर्थन के इस काम को बखूबी अंजाम नहीं दे सकते है इसलिए असीम की सहायता के लिये बढ़ चढ़ कर आगे आये और देश को एक नयी और सकारात्मक दिशा देने में असीम का सहयोग करें | 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)