अपने पुत्र को पीटने वालो
के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाई न होने से चुब्ध किन्नर बीरबल अपनी शिकायत लेकर
एसपी कार्यालय पहुच गया। मुबारकपुर क्षेत्र के लंगड़पुर गांव निवासी धर्मी देवी पत्नी बीरबल ने आरोप
लगाया है कि गुरुवार की दोपहर उसके 10 वर्षीय पुत्र परविंद को गांव
के कतिपय लोगों ने बहाने से बुलाकर उसे मारापीटा। घटना की शिकायत लेकर पीड़ित पक्ष
चौकी व थाने पहुंचा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
किन्नर बनने से पहले बीरबल
बैंड में नाचने का काम करता था। पत्नी धर्मी के परविंद(पुत्र) को जन्म देने के बाद
बीरबल का संबंध किन्नरों से हो गया। उनके साथ रहते रहते बीरबल भी किन्नर बन गया और
बधाई गाकर नेग न्यौछावर मांगने का काम करने लगा। वह परिवार छोड़कर बिलरियागंज
क्षेत्र में रहने लगा। उधर उसकी संपत्ति पर गांव के लोगों की नजर गड़ गई। पुत्र के
साथ घर पर अकेली रह रही धर्मी को विपक्षियों द्वारा परेशान किया जाने लगा। धर्मी
का आरोप है कि बुधवार को दिन में विपक्षी परविंद को बहाने से बुलाकर कमरे में बंद
कर मारने-पीटने लगे। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग मौके
पर पहुंचे और किसी तरह बीरबल के पुत्र की जान बचायी
गयी। सूचना पाकर घर पहुंचा बीरबल परिजनों के साथ थाने पहुंचा लेकिन कोई कार्रवाई
नहीं हुई। गुरुवार को वह परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक नगर विनोद कुमार से मिलकर
न्याय की गुहार लगाई।