समय की लीला

RAFTAAR LIVE
0 minute read
10

वक़्त का कोई मोल नहीं होता 

यह बड़ा अनमोल है 

रुकता नहीं कभी किसी के लिए 

इसका यही झोल है

कभी आता किसी के पास अच्छा 

कभी आता किसी पर बुरा है 

बिना वक़्त के जीवन बिल्कुल अधुरा है

वक़्त ही सिखाता है 

वक़्त ही रुलाता है 

यही ज़िन्दगी के हर उतार चड़ाव 

व्यक्ति को जीवन में दिखता है

जिसने करा इस्तेमाल सही 

उसके वारे न्यारे है 

निकल गया अगर सही वक़्त 

फिर न अपनी किस्मत को मारे है !



 कवि - विकास कटारिया -
Tags

Post a Comment

10Comments
Post a Comment