चार्ट बनने के बाद भी मिलेगा कन्फर्म टिकेट .

RAFTAAR LIVE
0

कई बार अचानक ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बन जाता है और  रेल में रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं मिल पाता है। या फिर चार्ट बन जाता है और वेटिंग टिकट भी नहीं मिलता है। ऐसे में आपको खड़े होकर या घूस देकर ट्रेन से सफर करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है जनाब। जी हां, अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद आपको कन्फर्म टिकट मिल सकता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद और ट्रेन जाने से 10 मिनट पहले तक कैसे कन्फर्म रेल टिकट मिल सकता है, लेकिन ऐसा हो सकता है। आप कन्फर्म टिकट पाकर कभी भी अपनी सीट पर सफर कर सकते हैं।

दरअसल, ट्रेन में सफर करने के लिए अब कन्फर्म टिकट होना जरूरी हो गया है। बिना कन्फर्म टिकट के रेलवे ने सफर पर रोक लगा दिया है। ऐसे में हम आपको टिकट पाने का तरीका बता रहे हैं

रेलवे में चार्ट बनने और ट्रेन छूटने से पहले कुछ शर्तों के साथ कन्फर्म टिकट पाने को लेकर एक नियम है। इस नियम के तहत ही भारतीय रेल ने देश के अधिकतर स्टेशन पर एक-एक करंट टिकट काउंटर खोल रखे हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये करंट टिकट काउंटर क्या है,  तो जनाब यही तो चार्ट बनने के बाद भी सीट रहने पर टिकट मिलने का तरीका है। यह तरीका ठीक उसी तरह काम करता है जो स्टेशन पर जाकर रिजर्वेशन कराने का होता है। 

रेलवे का करंट टिकट काउंटर बनाने का मकसद चार्ट बनने के बाद और ट्रेन छूटने से पहले तक खाली सीटों का रिजर्वेशन करवाना है, ताकि ट्रेन में सीटें खाली रह जाएं। 

अब आपका अगला सवाल ये हो सकता है कि करंट काउंटर से टिकट पाने का क्या तरीका है, तो जनाब इस काउंटर से टिकट पाने के लिए आपको एक रिजर्वेशन फॉर्म भरना पड़ेगा। 
यह फॉर्म नॉर्मल रिजर्वेशन फॉर्म की तरह ही होता है। इस फॉर्म में पूरी डिटेल भरने के बाद विंडो पर बैठे क्लर्क को देना पड़ेगा।

क्लर्क उस ट्रेन में चार्ट बनने के बाद बची हुई सीटों का स्टेट्स चेक करेगा और अगर सीट खाली होगी तो बिना कोई अतिरिक्त चार्ज लिए रिजर्वेशन चार्ज के साथ टिकट बुक कर देगा। सीट खाली होने पर आपको इस बारे में बता देगा।

दिल्ली सहित कई जगह आप ऑनलाइन बिना स्टेशन जाए भी ये पता कर सकते हैं कि आखिर चार्ट बनने के बाद किस ट्रेन में कितनी सीटें खाली रह गई हैं। ऑनलाइन चेक करने के बाद जिस ट्रेन में खाली हो, स्टेशन पर जाकर उस ट्रेन में टिकट ले लें।

ध्यान देने वाली बात ये है कि ऑनलाइन चेक करने से अच्छा ये है कि सीधे स्टेशन पर जाकर चेक करें और तुरंत टिकट बुक करा लें। दिलचस्प है कि ऑनलाइन चेक करने के बाद कई बार स्टेशन पहुंचते-पहुंचते ही सारी खाली सीटें भर जाती हैं।

आपको बताते चलें कि करंट काउंटर से टिकट बुक करने की सुविधा ऑनलाइन होकर केवल स्टेशन पर ही मिलती है।इन लिंक पर क्लिक कर आप चार्ट बनने के बाद बची खाली सीटों के बारे में जान सकते हैं-

http://122.252.248.145:8182/RW/



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)