देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए श्रेष्ठ विकल्प बताया।
अहमदाबाद स्थित निरमा यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आई किरण बेदी ने गुजरात और राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं के पास प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी श्रेष्ठ विकल्प हैं। अब मतदाताओं को तय करना है कि वे किसी स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में अगली सरकार को केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त का अमल करना होगा। उन्होंने कहा कि देश में दो प्रमुख पार्टियां हैं, जिसमें से भाजपा ने अपने प्रधानमंत्री पद के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का ऎलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस के अघोषित उम्मीदवार कौन है वो सभी को पता है। ऎसे में लोकतंत्र (जनता) के पास बेहतर विकल्प है। किरण बेदी ने सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन कोलगेट और २जी जैसे भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का श्रेय देश की जनता और मीडिया को दिया।सेमिनार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने गुजरात के विकास मॉडल और प्रशासन की सराहना की। साथ ही कहा कि यही मॉडल अब देश को चाहिए ताकि गुजरात की तरह देश भी आगे बढ़ सके, प्रगति कर सके।
महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा की महिलाये और पुरुष दोनों ही समाज के अद्वितीय पहलु है | उन्होंने कहा की मेरे माता पिता ने कभी लड़के या लड़की के बीच भेदभाव नहीं किया. मुझे अपने जीवन के प्रारंभिक चरण में सबसे अच्छी शिक्षा दी गयी और उन्होंने ही मुझे गतिशीलता भी दी |
श्रेष्ठ नहीं एकमात्र विकल्प है मोदी .
ReplyDeleteसमय ही बताएगा
ReplyDelete