शिक्षा हा वही है
जिससे व्यक्ति
अपनी पहचान बनाता है
और अपने लक्ष्य तक
पहुचता है !
हा वही शिक्षा
जो जीवन का
एक मूल आधार है
बिना शिक्षा जीवन
मानो ऐसा है जैसे
बिना जल के सागर
अच्छाई और बुराई
बुराई की नीव है शिक्षा ,
व्यक्ति के व्यवहार
का वर्णन कराती है
मुश्किल भरे रास्तो
का हल बताती है
हा हा वही शिक्षा जो
बचपन से ही बच्चो के सामने
मंजिल पाने का रास्ता
बन खड़ी हो जाती
उसका जीवन सफल
बनाने में उसकी सहायता करती है
और कहती है परिश्रम करो
फल की चिंता मत करो
__VK__