अभी 3 जी टेक्नोलॉजी ने पूरी तरह से अपने पैर पसारे भी नहीं थे कि 4 जी टेक्नोलॉजी भी भारत में अपनी दस्तक देने को तैयार है और वो भी बहुत ही सस्ते दामों पर ।
मोबाइल चिपसैट बनाने वाली ब्रॉडकाम ने कहा कि नवीनतम 4जी प्रौद्योगिकी पर आधारित मोबाइल फोन अगले 18 महीने में 6200 रुपये में उपलब्ध हो जाएगा ।
ब्रॉडकाम मोबाइल के वरिष्ठ निदेशक माइकल सिविएलो ने कहा, ‘अमेरिका में कंपनियां 100 डॉलर में 4जी मोबाइल खरीदना चाहती हैं | हालांकि अभी ये उपलब्ध नहीं है लेकिन इस दिशा में बढ़ रहे हैं । इसके लिए 18 महीने का समय उचित होना चाहिए ।’
उल्लेखनीय है कि 4जी प्रौद्योगिकी, 3जी की तुलना में पांच गुना तेज है लेकिन इसका हैंडसेट काफी महंगा है.
फिलहाल भारत में इसके हैंडसेट की शुरुआती कीमत लगभग 18000 रुपये है. और अधिकतर हैंडसेट कि कीमत 40000 रूपए तक है ।
