Aries
Five of cups and The Empress
अतीत में लिए कुछ अपने ही फैसलों कि वजह से आप उदास महसूस कर सकते है.. दिल के मामले में घाटा हो सकता है.. चिंता करने कि कोई आवस्यकता नही है, परिस्थितियां जल्द ही आपके अनुकूल होंगी.. आपको परिस्थिति के अनुसार मजबूत बनना होगा..सबकुछ ख़त्म नही हुआ..अपनी आँखें खुली रखे.. अभी भी बहुत कुछ अच्छा है देखने के लिए..आपके पास माँ बहन या अन्य महिलाएं भी है जो आपके मदद में तत्पर है.. आप खुद को शक्तिशाली महसूस करेंगे..बस इनका आशीर्वाद लेते रहिये चीजें आपके लिए बदलेंगी..
Taurus
Seven of Cups and Two of Pentacles
आपके कार्ड योजनाओ के विकल्प एवं वास्तविकता का कोई आधार नही दर्शा रहे हैं..ऐसी चीजें कल्पना कि देन है और कल्पना में ही रहें तो बेहतर है..इन्हे आप वास्तविक जीवन में अपनाने कि कोशिश करेंगे तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी..आपके हवाई किलों का कोई आधार नही है ये दुश्मन के पहले ही वार से ध्वस्त हो जायेंगे..यह समय आपके लिए सामान्य एवं वित्तीय परिस्थितियों में परिवर्तन का है..आप एकसाथ कई सारे योजनाओ में सलिप्त हो सकते है..ये योजना कार्य सम्बन्धी,व्यक्तिगत शौख या अन्य हो सकते है..सप्ताहांत तक आपके कार्ड परिवार एवं करियर के बीच गतिशील संतुलन दिखा रहे हैं
Gemini
Ace of Swords and Queen of Wands
यह सप्ताह आपके लिए करियर सप्ताह कि तरह दिख रहा है..आपको नौकरि में नए अवसरों कि प्राप्ति हो सकती है..आपको आसपास के लोगो कि हेराफेरी के प्रति सतर्क रहने कि आवश्यकता है, पीठ पीछे बातें भी होंगी..इस हफ्ते आपको जीवन के अन्य पहलुओं को छोड़कर कार्यो पर एकाग्रचित्त होने कि जरुरत है..यदि लोग आपकी ताकत देखना चाहते है तो दिखाएँ..यदि लोग आपसे निर्देश लेना चाहें तो आप अपनी बार रखने में हिचकें नहीं..मुश्किल कार्यों में लगे रहे जबतक कि आपकी जीत तय न हो जाये..
Cancer
Seven of Swords and Four of Pentacles
इस सप्ताह आपको अपने स्थान का ध्यान रखना होगा.. आपके आसपास के लोग आपको हानि पहुँचाकर आपका स्थान पाने कि कोशिश कर सकते है..उन मूल्यों का अनुशरण करें जो आपको वित्तीय फायदे पहुंचा सकते है..आपने दोस्ती और रिश्ते कि पकड़ को मजबूत बनाकर रखें अन्यथा ये आपके हाथ से फिसल सकते है...
Leo
Ace of Cups and Nine of Cups
यह सप्ताह आपके लिए नए रिश्ते जोड़ने वाला और पुराने रिश्तों को मजबूत बनाने वाला होगा..दोस्तों के साथ समय व्यतीत करे फायदा मिलेगा..अपने दिल कि सुने तथा खुश रहने कि कोशिश करें और अपने आसपास शांत वातावरण बनाये रखें..शायद आपको अपना हमसफ़र मिल जाये या नए रिश्ते कि शुरुआत भी हो सकती है..
Virgo
Ten of Swords and Page of Pentacles
सप्ताह कि शुरुआत पुराने तरीके से हो सकती है..पर आपकी समस्याएं धीरे धीरे ख़त्म हो रही है..और आगे आपको नौकरी या व्यवसाय में अच्छे अवसरों कि प्राप्ति होगी..नए कार्य प्रगती पर है jisme आपको ज्यादा लगन और कड़ी मेहनत कि जरुरत है.. यदि आप जीवनसाथी कि तलाश में है तो यह सप्ताह आपके लिए शुभ समाचार ला सकता है..
Libra
Queen of Pentacles and Wheel of Fortune
इस सप्ताह आपको अपने व्यवसायिक कार्यों कि वजह से यात्रा करनी पड़ सकती है..यह आपके करियर में अच्छा परिवर्तन लाएगा..यह आपकी नौकरी या किसी नए कार्य को शुरू करने से सम्बंधित हो सकता है..अपने आसपास के लोगों से सावधान रहे और उचित निर्णय से कार्य करे..नए कार्य शुरू करने के लिए यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है..
Scorpio
Six of Swords and Seven of Pentacles
आपको अपने व्यय के प्रति सावधान रहना होगा..खर्च करने से पहले सोचे..अपने परिवार एवं मित्रों के प्रति नरम रहे..पैसे का अच्छा संचार है पर खर्च भी लगा रहेगा इसलिए सामंजस्य बैठाकर चलें..
Sagittarius
Queen of Swords and The Sun
इस सप्ताह आपके ऊपर काफी दबाव है..अपने टीम के लोगों से मदद न मिलने कि वजह से आपको अकेले काम करना पड़ सकता है..पर आपकी कड़ी मेहनत और अच्छी सोच का परिणाम नाम और शोहरत के रूप में आपको मिलेगा इसलिए अपनी सोच सकारात्मक रखें..
Capricorn
Four of swords and Ace of Pentacles
आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से खुद को अकेले महसूस कर सकते है..इस हफ्ते कि शुरुआत में आराम कि जरुरत है..अच्छे अवसर इस हफ्ते आने वाले है..यह सप्ताह नए व्यवसाय कि शुरुआत और किसी से जुड़ने के लिए बेहतर है..
Aquarius
Seven of Wands and Page of Wands
यह सप्ताह आपके लिए निराशाजनक हो सकता है क्योंकि आपके प्रयास मनोनुकूल परिणाम नहीं देंगे..जिन नए कार्यो में आपने निवेश किया है उसमे कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति कि जरुरत है.. इस हफ्ते आप धीरे धीरे बढे और अपने लक्ष्य कि ओर एकाग्र रहे..
Pisces
Page of Swords and Eight of Wands
यदि आप कुछ करने कि योजना बना रहे थे तो यह उचित समय है उसपर अमल करने के लिए..अच्छे परिणाम के लिए सही दिशा में प्रयास जारी रखें..व्यक्तिगत ज़िन्दगी के फैसलों को रोककर रखना अच्छा होगा..
M- 9873283331
