पति हूँ परमेश्वर नहीं

RAFTAAR LIVE
0
( इमेज - इन्टरनेट )

मैं तेरे सुख-दुख का साथी 
‘मांग का सिंदूर’ तेरा 
तेरी ‘ग्रहस्थी का सारथी’
उपवास तेरा...कामना तेरी....
देती मुझे एक ‘अद्भुत शक्ति’
समर्पण तेरा मेरे प्रति 
सचमुच लगता जैसे ‘ईश्वरीय-भक्ति’
‘पति-पत्नी’ का रिश्ता देखो ‘सदियों-पुराना’ 
इस ‘पवित्र’ एवं ‘अटूट-बंधन’ को हमे साथ निभाना
बने हम एक-दूसरे के लिए .....एक-दूजे के पूरक
‘सुखी-ग्रहस्थ-जीवन’ से
 क्या बड़ा होगा कोई ‘तीरथ’

--- रोहित श्रीवास्तव ----


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)