जिन्दगी है तो जिन्दगी का साथ होना चाहिए
Author -
RAFTAAR LIVE
08:50
गर जिन्दगी है तो जिन्दगी का साथ होना चाहिए
मनी' गर आप है तो आपका एहसास होना चाहिए ।
अगर वाकई मोहब्बत से कभी कोई रिश्ता रहा है
तय है कही न कही इसका इतिहास होना चाहिए ।
मुझसे धोखे की उम्मीद कभी मत रखना वादा रहा
वादा करो मेरे विश्वास संग तेरा विश्वास होना चाहिए ।
जैसे जिन्दगी जीते है हम तुम आजकल
वादा करो रिश्ता ऐसे ही ख़ास होना चाहिए ।
गर कभी खफा हों जाये हम एक दूजे से
तो उसका हर हाल में आभास होना चाहिए ।
By-
Manish Shukla