सचिन ने ली राज्यसभा कि सदस्यता कि शपथ

RAFTAAR LIVE
0
क्रिकेट जगत में लिटिल मास्टर के नाम से विख्यात सचिन तेंदुलकर ने आज ११ बजे सभापति और उप राष्ट्रपति के समक्ष हिंदी में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली. राज्यसभा में उन्हें १०३ नंबर की सीट दी गयी है । इस मौके पर सचिन की पत्नी भी वहां पर उपस्थित थीं , शपथ लेने के बाद सचिन ने कहा की यह मनोनयन मेरे लिए एक महान उपलब्धि है उन्होंने कहा की वह इस पद पर आकर सभी खेलों को आगे ले जाने के लिए अपने स्तर से हर प्रयास करेंगें ।
इस मौके पर देश के कई खिलाडियों ने शुभकामनाए देते हुए, यह कामना की है कि सचिन अपने जीवन कि इस दूसरी जिम्मेदारी को भी बखूबी  निभाएंगे, साथ ही जिस तरह उन्होंने क्रिकेट में अपना  अविस्मरनीय योगदान दिया है वैसा ही योगदान वह राज्यसभा के सदस्य कि हैसियत से भी दे सकेंगें ।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)