मनी' ये कैसा दीवाना पन तुम कैसे हो 
सच बोलू तो तुम बिलकुल मेरे जैसे हो
डाटते ही रहते हो या मनाते भी हो
मै नहीं मनाता इसिलए तुम वैसे हो
...........
 पर बिलकुल मेरे जैसे हो 
कोई गर्लफ्रेंड है तुम्हारी ,नहीं
अरे अब बता भी दो शर्माना क्या
बोला तो नहीं ,नहीं तो नहीं
 
रे बाबा इतना गुस्सा तुम ऐसे हो
........
 पर बिलकुल मेरे जैसे हो 
कुछ काम धाम करते हो या युही
अपने जैसा समझ रखा है
जैसे तुम वेली हो वैसा ही समझ रखा है
ओह तो जनाब .................(y)वैसे हो
.............अच्छे हो बिलकुल मेरे जैसे हो
बोल ली अब मै भी कुछ बोलू
ओके आई ऍम एगर्ली वेटिंग
तुम्हारा कोई बायफ्रेंड है हां है न
.................................<:(
चलो बाय अरे खयालो में है बाबा
.....................................
तुम्हारी एज क्या है लडकियों से
उनकी एज नहीं पूछते ओह तुम
लडकियों के भी न भाव अलग ही है
पर सच बोलू तुम भी मेरे जैसे हो
.............. I LOVE YOU .......
अब तुम बिलकुल वैसे हो
मनी'बिलकुल मेरे जैसे हो
आखिर तुम भी तो मुझे पसंद करती हो
बड़े आये मै और तुम्हे, खैर छोड़ो ......
अच्छा तो मै चलता हु स्व्वारी
ये रुको न
 LOVE YOU TOO
-मनीष शुक्ला
सच बोलू तो तुम बिलकुल मेरे जैसे हो
डाटते ही रहते हो या मनाते भी हो
मै नहीं मनाता इसिलए तुम वैसे हो
...........
 पर बिलकुल मेरे जैसे हो कोई गर्लफ्रेंड है तुम्हारी ,नहीं
अरे अब बता भी दो शर्माना क्या
बोला तो नहीं ,नहीं तो नहीं
 रे बाबा इतना गुस्सा तुम ऐसे हो
........
 पर बिलकुल मेरे जैसे हो कुछ काम धाम करते हो या युही
अपने जैसा समझ रखा है
जैसे तुम वेली हो वैसा ही समझ रखा है
ओह तो जनाब .................(y)वैसे हो
.............अच्छे हो बिलकुल मेरे जैसे हो
बोल ली अब मै भी कुछ बोलू
ओके आई ऍम एगर्ली वेटिंग
तुम्हारा कोई बायफ्रेंड है हां है न
.................................<:(
चलो बाय अरे खयालो में है बाबा
.....................................

तुम्हारी एज क्या है लडकियों से
उनकी एज नहीं पूछते ओह तुम
लडकियों के भी न भाव अलग ही है
पर सच बोलू तुम भी मेरे जैसे हो
.............. I LOVE YOU .......
अब तुम बिलकुल वैसे हो
मनी'बिलकुल मेरे जैसे हो
आखिर तुम भी तो मुझे पसंद करती हो
बड़े आये मै और तुम्हे, खैर छोड़ो ......

अच्छा तो मै चलता हु स्व्वारी
ये रुको न
 LOVE YOU TOO-मनीष शुक्ला
