सच बोलू तो तुम बिलकुल मेरे जैसे हो

RAFTAAR LIVE
0
मनी' ये कैसा दीवाना पन तुम कैसे हो
सच बोलू तो तुम बिलकुल मेरे जैसे हो

डाटते ही रहते हो या मनाते भी हो
मै नहीं मनाता इसिलए तुम वैसे हो
...........wink पर बिलकुल मेरे जैसे हो

कोई गर्लफ्रेंड है तुम्हारी ,नहीं
अरे अब बता भी दो शर्माना क्या
बोला तो नहीं ,नहीं तो नहीं grumpy
रे बाबा इतना गुस्सा तुम ऐसे हो
........smile पर बिलकुल मेरे जैसे हो

कुछ काम धाम करते हो या युही
अपने जैसा समझ रखा है
जैसे तुम वेली हो वैसा ही समझ रखा है
ओह तो जनाब .................(y)वैसे हो
.............अच्छे हो बिलकुल मेरे जैसे हो

बोल ली अब मै भी कुछ बोलू
ओके आई ऍम एगर्ली वेटिंग
तुम्हारा कोई बायफ्रेंड है हां है न
.................................<:(
चलो बाय अरे खयालो में है बाबा
.....................................smile
तुम्हारी एज क्या है लडकियों से
उनकी एज नहीं पूछते ओह तुम
लडकियों के भी न भाव अलग ही है
पर सच बोलू तुम भी मेरे जैसे हो
.............. I LOVE YOU .......
अब तुम बिलकुल वैसे हो
मनी'बिलकुल मेरे जैसे हो

आखिर तुम भी तो मुझे पसंद करती हो
बड़े आये मै और तुम्हे, खैर छोड़ो ......wink

अच्छा तो मै चलता हु स्व्वारी
ये रुको न smile LOVE YOU TOO


-मनीष शुक्ला
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)