रियललिस्टिक किरदारों के लिये बेहतरीन हैं “मनोज बाजपाई”

RAFTAAR LIVE
0


मनोज बाजपाई जो कि हमेशा से ही अपने द्वारा निभाये गए अलग तरह के किरदारों की वजह से जाने जाते हैं उन्होंने खुद को रियल किरदारों के लिये भी खुद को परफेक्ट साबित किया है,                               सत्या, शूल और घात जैसी शुरुवाती फिल्मो से ही मनोज ने ये साबित कर दिया था कि वो एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाने जायेंगे जो अपने बेहतरीन अभिनय के जरिये बॉलीवुड को एक अलग मकाम देने का प्रयास करेंगे |
हाल ही आयी उनकी फिल्म चक्रव्यूह, गैंग्स ऑफ वासेपुर से उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो रियललिस्टिक किरदारों के लिये एक बेहतरीन विकल्प हैं जो उन किरदारों को निभा ही नहीं सकते बल्कि परदे पर जीवंत भी बना सकते हैं और अपने इसी तरह के किरदारों को निभाते हुए वो लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं और इसी तरह के एक रियल किरदार को निभाते हुए वो अपनी आने वाली फिल्म स्पेशल-26 और शूटऑउट एट वडाला में दिखाई देंगे |
मनोज बाजपेयी उन चुनिंदा अभिनेतओं में से हैं जो अभिनय को बारीकी से समझते और हर किरदार के साथ इन्साफ करना भी जानते हैं जो विशेषता उन्हें बाकी कलाकारों से अलग करती है 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)