शाहरुख को निशाना बनाकर प्रमुख मुद्दे से भटकाना चाहता है

RAFTAAR LIVE
0


न दिनों शाहरुख खान के नाम पर उठे विवाद को लगातार तूल दिया जा रहा है और लोग इस खबर को मज़े से पढ़ और देख रहे हैं क्यूंकि ये खबर उनके लिये शाहरुख और पकिस्तान से सम्बन्ध रखती है जो दोनों ही भारतीयों के लिये महत्व रखते हैं और क्यों न रखे जहाँ एक तरफ उस देश कि बात है जिसने समय-समय पर भारत को धोखा देकर ये साबित किया है कि वो भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है और दूसरी तरफ वो सुपरस्टार है जो भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया भर कि जनता के दिलों पर राज़ करता है | मगर हमें हमेशा ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि पकिस्तान ने कुछ ही दिनों पहले सीमा पर एक जघन्य कुकृत्य को अंजाम दिया था जिसकी वजह से दोनों देशो के बीच तनातनी काफी बढ़ गयी थी और हालात तो ऐसे हो गए थे जिनमे पकिस्तान ने हमलों कि जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया था क्यूंकि वो भारतीय जरनल कि बातो से समझ गया था कि अब अगर उसने कोई भी उल्टा-सीधा काम करके दोबारा भारतीयों को आहात करने कि कोशिश कि तो उनके लिये अच्छा नहीं होगा |
पकिस्तान समय-समय पर भारत के अंदरूनी मामलो में दखल देता रहा है मगर इस बार उसने शाहरुख खान को अपना निशाना विशेष मकसद के तहत बनाया था, पकिस्तान ये जानता है कि शाहरुख खान भारतीयों के पसंदीदा कलाकारों में से एक है और उनपर टिप्पड़ी करने पर सभी का ध्यान उनकी ओर आसानी से खीचा जा सकता है जिसकी वजह से लोग सीमा पर हुए विवाद को हाल-फिलहाल दरकिनार कर ही देंगे और सीमा विवाद मुद्दा ठंडा पड़ जायेगा |
गौरतलब है कि सीमा विवाद के बाद फ्लैग मीटिंग में जरनल विक्रम सिंह ने पकिस्तान को सख्त हिदायत दी थी दूसरी तरफ शहीद हेमराज कि पत्नी द्वारा किये गए अनशन कि वजह से भी लोग इस मूद्दे से जुड़ने लगे थे तो कही-न-कही इन सब परिस्थितियों को देखते हुए पकिस्तान ने ये गहरी चाल चल कर देश और देश कि जनता का ध्यान इस मुद्दे से हटाने कि कोशिश की है |
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)