कृष-3 की रिलीज़ के बाद भी ह्रितिक रोशन के पास काम की भरमार लगी हुई है, सबसे पहले तो ह्रितिक अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म कृष-3 को पूरी करने में जी जान से लगे हुए है उसके बाद वो फिल्म बैंग-बैंग में नज़र आयेंगे जो २ ० में आयी टॉम क्रूज़ की फिल्म नाईट एंड डेज की रीमेक होगी, इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नज़र आयेंगी ।
इन दोनों फिल्मो के बाद ह्रितिक शेखर कपूर की फिल्म पानी में नज़र आयेंगे जो भविष्य में पानी की कमी पर आधारित होगी । इसके बाद वो फिल्म शुद्धि में नज़र आयेंगे जो धर्मा प्रोडक्शन में करन मल्होत्रा के निर्देशन में बनेगी जो ह्रितिक के साथ पहले भी अग्निपथ में काम कर चुके हैं ।
ह्रितिक की आने वाली सारी फिल्मे पहले से ही किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं और ये सभी फिल्मे पहले से ही किसी हिट फिल्म की तरह चर्चा में आ गयी है, देखते हैं ये फिल्मे ह्रितिक के लिए क्या ख़ास लेकर आती हैं
