ह्रितिक के पास है काम की भरमार

RAFTAAR LIVE
0
ह्रितिक बॉलीवुड के उन कुछ चुनिन्दा कलाकारों में से है जो कम से कम मगर बेहतरीन कहानियों पर फिल्म करने में यकीं रखते है पर आने वाले समय में ह्रितिक के पास एक के बाद एक फिल्मो की कतार लगी हुई है । 
   कृष-3 की रिलीज़ के बाद भी ह्रितिक रोशन के पास काम की भरमार लगी हुई है, सबसे पहले तो ह्रितिक अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म कृष-3 को पूरी करने में जी जान से लगे हुए है उसके बाद वो फिल्म  बैंग-बैंग में नज़र आयेंगे जो २ ०  में आयी टॉम क्रूज़ की फिल्म नाईट एंड डेज की रीमेक होगी, इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नज़र आयेंगी । 
   इन दोनों फिल्मो के बाद ह्रितिक शेखर कपूर की फिल्म पानी में नज़र आयेंगे जो भविष्य में पानी की कमी पर आधारित होगी । इसके बाद वो फिल्म शुद्धि में नज़र आयेंगे जो धर्मा प्रोडक्शन में करन मल्होत्रा के निर्देशन में बनेगी जो ह्रितिक के साथ पहले भी अग्निपथ में काम कर चुके हैं । 
  ह्रितिक की आने वाली सारी फिल्मे पहले से ही किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं और ये सभी फिल्मे पहले से ही किसी हिट फिल्म की तरह चर्चा में आ गयी है, देखते हैं ये फिल्मे ह्रितिक के लिए क्या ख़ास लेकर आती हैं 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)