जीवन के कठिन पथ पर, हर उम्मीद एक मोड़ है
उम्मीद जीने का सहारा है, जिंदगी का निचोड़ है
उम्मीद आसमान को छूने की, उम्मीद असंभव को संभव करने की
उम्मीद का इंसान से रिश्ता बेजोड़ है
उम्मीद एक एहसास हर जिंदगी का तोड़ है
जीवन के कठिन पथ पर हर उम्मीद एक मोड़ है
कवियत्री- जाग्रति पांडे