बहुत प्यार है इस दिल मे तेरे लिए,
ज़रा पास आकर तो देख।
दिल का हर हाल पता चल जाएगा,
हाथो मे लेके हाथ सहला कर तो देख।
दिल की हर धड़कन मे सुनेगा तू नाम अपना,
बस एक बार सीने से लगा कर तो देख।
ये हस्ती बिखर जाएगी तेरे कदमों मे,
एक बार मुझको आजमा कर तो देख।
ना कोई सवाल करना है ना कोई जवाब चाहिए,
बस आईने मे खुद को तू निहार के तो देख।
---- स्वाति गुप्ता ----
