एप्‍पल का नया आईफोन एयर कांसेप्‍ट

RAFTAAR LIVE
0


एप्‍पल का नेक्‍ट जनरेशन हाईइंड स्‍मार्टफोन आईफोन 6 को लेकर कई तरह की खबरें और कांसेप्‍ट डिजाइन पॉपुलर हो रहीं हैं। हालाकि अभी आईफोन 6 की डिजाइन के बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं है। लेकिन ईटेलियन एजेंसी सेट सॉल्‍यूशन ने आईफोन एयर कांसेप्‍ट डिजाइन निकाली है जिसमें आईफोन 6 को फेंसी लुक के साथ स्‍लीक डिजाइन दी गई है। कांसेप्‍ट फोन आईफोन एयर का साइज 6 एमएम है साथ ही इसका भार केवल 70 ग्राम है जो किसी भी स्‍मार्टफोन के मुकाबले काफी कम है। फीचरों पर नजर डालें तो ऐंजेसी के कांसेप्‍ट आईफोन एयर में टच आईडी फिंगरप्रिट स्‍कैनर के साथ 4 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन और 64 बिट चिपसेट, 2जीबी रैम दी गई है। आईफोन एयर में 16 जीबी ,32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी ऑप्‍शन होंगे। 12 मेगापिक्‍सल के रियर फेसिंग केमरे के साथ एयर में मेटल चेंसिस और आईओएस 7 वर्जन ओएस होगा। उम्‍मीद की जा रही है एप्‍पल नए आईफोन 6 को सितंबर 2014 तक लांच कर सकता है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)