“टेककृति” आईआईटी कानपुर के छात्रों द्वारा आयोजित वार्षिक तकनीकी समारोह है टेककृति छात्रों के बीच रुचि विकसित करने और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नव विचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1995 में शुरू किया गया था, बीस वर्षों में टेककृति अपने उद्देश्य को पूरा करने के साथ ही एशिया के प्रतीक्षित समारोहों मे से एक बन गया है | इस साल टेककृति-14 मे उन सभी विषयों पर चर्चा की जायेगी जो समाज को पीड़ा एवम असुरक्षा का एहसास कराते है साथ ही यहाँ पर जल संरक्षण से लेकर महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर भी चर्चा की जायेंगी |
आइये नज़र डालते हैं टेककृति-14 द्वारा इसके कैम्पेन व उपक्रम पर –
· CAMPAIGN
आईआईटी कानपुर हमेशा से ही देश का एक प्रतिष्ठित संस्थान रहा है जिसने समय-समय पर देश को अपनी अनमोल खोजों से लाभान्वित किया है, आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित “टेककृति” समारोह एक प्रशंशनीय पहल है जिससे अवश्य ही हमारे देश को नया हुनर मिलेगा, साथ ही “टेककृति” जिस नवीन सोंच के साथ आगे बढ़ रहा है ये कहना गलत न होगा कि यह समारोह मात्र तकनिकी विशेषताओं तक ही सीमित ना रहकर कई सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी एक अलग विचारधारा रखता है और उस पर स्वस्थ चर्चा करने मे भी विश्वास रखता है |
Waiting :D
ReplyDeleteTechkriti is organizing GraPri dis time, its going to be exciting .
ReplyDelete