क्षितिज” आईआईटी खड़गपुर की वार्षिक तकनीकी प्रबंधन संगोष्ठी है, जो 2004 में अपनी स्थापना के बाद तेजी से विकसित हुई और एशिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी संगोष्ठी बन गयी | क्षितिज एक अत्याधुनिक तकनिकी प्रतिस्पर्धा है जो देश-विदेश की बेहतरीन सोंच और विचारधारा को आकर्षित कर एक ऐसा मंच देता है जहाँ सब अपनी राय खुल कर और स्पष्ट रूप से रख सकें |
आइये नज़र डालते हैं “क्षितिज” की कुछ सांख्यकी पर –
1 . एशिया का सबसे बड़ा तकनीकी प्रबंधन संगोष्ठी
2 . भारत भर से 60,000 से अधिक प्रतिभागी
3 . भाग लेने वाले 1400 से अधिक कॉलेज
“क्षितिज” आईआईटी खड़गपुर का एक ऐसा वार्षिक तकनीकी प्रबंधन उत्सव है जहाँ छात्रों, शिक्षाविदों और उद्योगो का उचित समागम होता है, क्षितिज उत्सव के दौरान अपने क्षेत्र मे अतुल्य योगदान दे चुके लोगो द्वारा धैर्य , ज्ञान और कौशल का परिक्षण किया जाता है, जो अपनी विशेष उपस्तिथि से इस उत्सव की शोभा को और भी बढ़ा देते हैं | “क्षितिज” का यह सौभाग्य है वो , यूनेस्को जैसी प्रतिष्ठावान संस्था से प्रोत्साहन प्राप्त कर साल-दर-साल अपनी प्रतिभा को निखारता जा रहा है जो “क्षितिज” की प्रतिष्ठा को और बढ़ा देता है |
“क्षितिज” एक ऐसी सोंच है जो समाज को ऐसा मंच देने मे सक्षम है जो कि समाज के हर तबके को जोड़ता है