Easy पोनीटेल

RAFTAAR LIVE
0

1 सबसे पहले अपने हाफ बालो की ( नीचे के बालों को छोड़ते हुए) पोनिटेल बांध लीजिये। इसके बाद छोड़े हुए बालों को दो बराबर भागो में बाँट लीजिये। दायें के छूटे बालों को समेटकर ऊपर बंधी पोनिटेल के बैंड के ठीक ऊपर के हिस्से के बीच से निकालिए। ठीक इसी तरह बाएं के छूटे हुए बालों को भी निकालिए। आपकी बेतरीन हेयर पोनिटेल तैयार है ।

2 सबसे पहले अपने हाफ बालो की ( नीचे के बालों को छोड़ते हुए) पोनिटेल बांध लीजिये। इसके बाद छोड़े हुए बालों को दो हिस्से में बांटकर बैंड के ऊपर लाकर नोड बनाये। बाएं हिस्से के बालों को बाएं तरफ ही लाकर बैंड के निचले हिस्से से बाहर निकालें और दायें हिस्से को भी इसी तरह दायीं तरफ ही लाकर बैंड के निचले हिस्से से बाहर निकालें।

3 सबसे पहले अपने हाफ बालो की ( नीचे के बालों को छोड़ते हुए) पोनिटेल बांध लीजिये। इसके बाद छोड़े हुए बालों को दोनों तरफ से (दायें व बाएं) तीन बराबर हिस्से में बांटिये। हर एक हिस्से को फोल्ड करते हुए बीच में लाकर बैंड लगाये। इस तरह तीनो हिस्सों को बाँध देने के बाद एक के नीचे बैंड आ जायेंगे। आप चाहे तो इनके बैंड पर सुन्दर बीड्स लगाकर इन्हें सजा भी सकते हैं।

 नोट :- बाँधी गई हाफ पोनिटेल का बैंड गर्दन तक आये ।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)