ओस्ट्रिच - यह एक ऐसा जानवर है जो घोड़े से भी तेज़ भाग सकता है और नर ओस्ट्रिच तो शेर की तरह दहाड़ भी लेता है ।
कंगारू - कंगारू अपनी पूछ को बेलेंसिंग के लिए उपयोग में लाता है तो लिहाज़ा अगर आपने ऐसे व्यवस्था की है कि कंगारू की पूंछ जमीन से न छुए तो आपको देख कर हैरत होगी की कंगारू कभी उछल नहीं पायेगा ।
चीता - क्या आप जानते हैं कि चीते के शरीर पर पाई जाने वाली स्ट्रिप्स कभी किसी दूसरे चीते से मेल नहीं खाती ।
मगरमच्छ - अगर आपको किसी मगरमच्छ ने अपने मुंह में जकड लिया है तो आप झट से उसकी आँखों में अपने अंगूठे डाल दीजिये वो तुरंत आपको छोड़ देगा ।
तितली - तितली के पास दो संयुक्त नेत्र होते हैं लेकिन इसकी आँखों में हजारों लेंस होते हैं लेकिन फिर भी ये केवल लाल, पीला, हरा रंग ही देख सकती है ।
हाथी - अगर आपने किताबों में ये पढ़ा है कि पानी रंग हीन, गंधहीन, स्वादहीन पदार्थ है तो अफ़सोस पढाई बेकार है क्योंकि हाथी पानी को 3 मील दूर से ही सूंघ लेता है ।
चींटी - आपको यकीन नहीं होगा कि इस दुनिया में 1 मिलियन चींटियाँ प्रति एक इंसान पर हैं और यही एक ऐसी रचना है जो आजीवन नहीं सोती और इसके पास फेफड़े भी नहीं होते ।
कुत्ता - कुत्ते का नोज प्रिंट ठीक उसी तरह विशेष है जैसे मानव का फिंगर प्रिंट । हर कुत्ते का अपना स्पेशल नोज प्रिंट होता हैं और इन्हें इस तरह पहचाना भी जा सकता है ।
हमिंग बर्ड - दोस्तों हमिंग बर्ड ही एक ऐसी बर्ड है जो उल्टा भी उड़ सकती है और अपने पंख एक सेकंड में 80 बार फडफडा सकती है ।