हमारी धरती ऐसी है।

RAFTAAR LIVE
0

1- हमारे सौर मंडल का हर ग्रह् का अंग्रेजी नाम ग्रीक या रोमन भगवान के नाम पर है पर मात्र पृथ्वी का नाम यानी कि अर्थ एंग्लो भाषा के erda शब्द से रखा गया है जिसका अर्थ है soil यानी कि मिट्टी।

2- धरती अपने अक्ष पर 24 नहीं बल्कि 23 घंटे 56 मिनट व 4 सेकंड में घूमती है।

3- वैज्ञानिकों का मानना है कि केवल पृथ्वी ही 7 टेक्टोनिक प्लेट से बनी है जो हर वर्ष 4 इंच विभिन्न दिशाओं में खिसकती है जिसकी वजह से पर्वतों की उत्पत्ति भूकंप व ज्वालामुखी के फटने जैसी घटनाएं होती है इसका मतलब है यदि किसी अन्य ग्रह पर जीवन मिलता है तो आप इन प्राकृतिक आपदाओं से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)